Wed. Jan 15th, 2025

मंडी जिले में खेल गतिविधियों के बढ़ावे को 1.10 करोड़
मंडी 7 जून। मंडी जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिला खेल परिषद 1.10 करोड़ रुपये व्यय कर रही है। खेलों के बढ़ावे पर वर्ष 2021-22 में 72 लाख रुपये खर्चे गए हैं, जबकि इस साल 48 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने यह जानकारी जिला खेल परिषद मंडी की मंगलवार को आयोजित बैठक के बाद दी।
उपायुक्त ने बताया कि साल 2021-22 में जिला खेल परिषद मंडी को 1 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई, वहीं वर्ष 2022-23 में  52.75 लाख रुपये आय अर्जित हुई है । पड्डल मैदान में जिला खेल परिषद ने दुकानें किराये पर आबंटित की हैं, जिनसे इस वर्ष 3.85 लाख रुपये की आय हुई है।
उन्होंने बताया कि खेल कल्याण योजना के तहत मंडी जिले में 11 खिलाडि़यों को डाइट मनी 2-2 हजार प्रति माह व खेल उपकरण हेतु 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में अब तक 3.30 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
अरिंदम चौधरी ने कहा कि शिवरात्रि मेला के पश्चात् पड्डल ग्राउंड की मरम्मत के लिए जिला खेल विभाग को एडवांस में पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि मैदान को खेलने के लिए उपयुक्त बनाया जा सके।  उन्होंने जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी को पड्डल में बने पार्किंग स्थल की सुरक्षा हेतु गेट लगाने तथा खिलाडि़यों की सुविधा के लिए शौचालय बनाने हेतु उपयुक्त भूमि की तलाश के निर्देश दिए।
बैठक जिला खेल परिषद मंडी के सदस्य सचिव एवं जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी नरेश ठाकुर ने खेल परिषद के वर्ष 2021-22 और 2022-23 के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। उपायुक्त ने क्रमवार मदों का अनुमोदन किया।
बैठक में सहायक जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी हरी चन्द, राजकीय वल्लभ महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर सुनील सेन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के हैड कांस्टेबल ओम प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।