Thu. Jan 2nd, 2025

मंडी जिले में 2 नवंबर को लगेंगे स्वर्ण जयंती आयुष आरोग्य स्वास्थ्य शिविर

मंडी जिले में 2 नवंबर को लगेंगे स्वर्ण जयंती आयुष आरोग्य स्वास्थ्य शिविर

मरीजों की होगी निशुल्क जांच और मिलेंगी मुफ्त दवाइयां

मंडी, 1 नवंबर । आयुष विभाग मंडी 2 नंवबर को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल  मंडी के साथ साथ जिले के विभिन्न आयुर्वेदिक स्वास्थ्य संस्थानों में स्वर्ण जयंती आयुष आरोग्य स्वास्थ्य शिविर लगाएगा। इन  शिविरों में मरीजों की निशुल्क जाँच और उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित के अलावा पोषण एवं  स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया जाएगा। यह जानकारी आयुष विभाग मंडी के उपनिदेषक डॉ. राजेंद्र शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि 2 नवंबर को जिला मुख्यालय मंडी  में जिला आयुर्वेदिक हॉस्पिटल मंडी तथा सर्किल हॉस्पिटल जोगिंदरनगर और उपमंडलीय आयुर्वेद स्वास्थ्य संस्थान सुंदरनगर, सरकाघाट, करसोग व चौल चौक  में स्वर्ण  जयंती आयुष आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
डॉ. राजेंद्र शर्मा ने बताया कि छठे आयुर्वेद दिवस  2021 के उपलक्ष्य में आयुष विभाग मंडी ने 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया है। 31 अक्तूबर से आरंभ इस कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा आयुर्वेद दिवस की इस वर्ष के लिए निर्धारित थीम ‘आयुर्वेद फॉर पोषण’ पर जिले में प्रत्येक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र पर गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि मंडी जिला के 180 आयुर्वेद संस्थानों में स्वर्ण जयंती जन स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 31 अक्तूबर को योग शिवरों का आयोजन किया गया, वहीं पहली नवंबर को इन 180 केन्द्रों में स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किए गए । तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन 2 नवंबर को स्वर्ण जयंती आयुष आरोग्य स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
.