Thu. Dec 12th, 2024

मंडी, 27 सितंबर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मंडी शहर को एक बार फिर सैनिटाइज किया गया। जिला प्रशासन ने नगर परिषद मंडी के सहयोग से रविवार को शहर की सड़कों, सार्वजनिक स्थलों व मोहल्ले-गलियों को सैनिटाइज करवाया।
तहसीलदार सदर गणेश ठाकुर ने बताया कि मंडी शहर को सैनिटाइज करने के लिए रविवार को की गई कवायद में साढ़े 4 हजार लीटर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। नगर परिषद मंडी के कर्मचारियों ने यह काम पूरा किया। छिड़काव के कार्य लिए अग्निशमन विभाग के वाहनों का उपयोग किया गया । यह कार्य उन स्थानों पर ज्यादा किया गया, जहां लोगों का बड़ी संख्या में रोज का आना-जाना लगा रहता है। और
बता दें, मंडी शहर को कोरोना वायरस के दौर में पहले भी समय समय पर सैनिटाइज किया गया है। संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते एक बार फिर शहर को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया गया है।