Wed. Sep 11th, 2024

30 मई को विद्युत कट
मंडी 28 मई ।  सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-3, होशियार सिंह ने सूचित किया है कि बिजणी-सौलीखड्ड उच्च ताप विद्युत लाइन की आवश्यक मुरम्मत एवं रख रखाव  के लिए 30 मई, 2022 को 11 केवी बिजणी-सौलीखड्ड के तहत आने वाले क्षेत्र जल शक्ति विभाग विश्राम गृह साबल, अप्पर छिपनु, त्रयंडी, नसलोह, बुरारीधार, हुमग्राम, रोपडू, अरड़ा, स्कोर, मांडव एयर फैक्टरी के आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 10  बजे से सायं 6 बजे तक बंद रहेगी ।
उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।