Wed. Jan 15th, 2025

मंडी, 15 अगस्त: उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपरान्त मंडी में एचआरटीसी कार्यशाला व बस स्टैण्ड का औचक निरीक्षण किया।
परिवहन मंत्री ने इस दौरान बस अडडे व कार्यशाला में सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बस अडडे पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए।
उन्होंने कोरोना संकट के समय में एचआरटीसी स्टाफ द्वारा सराहनीय सेवाएं देने के लिए समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की पीठ थपथपाई। साथ उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना महामारी से बचाव के दृष्टिगत यात्रा के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।
इस मौके पर उनके साथ विधायक विनोद कुमार, राकेश जम्वाल और इन्द्र सिंह गांधी, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, मंडलीय प्रबन्धक एचआरटीसी अमरनाथ सलारिया, क्षेत्रीय प्रबन्धक गोपाल शर्मा उपस्थित रहे।