Thu. Dec 5th, 2024

मनिकरण फीडर से 15 से 25 जुलाई तक बिजली रहेगी बाधित

11 केवी मनिकरण फीडर की मुरम्मत, सूदृढ़ीकरण व क्षमता बढ़ाने के चलते कुछ क्षेत्रों में 15 से 25 जुलाई तक बिजली बाधित रहेगी। सुमारोपा, कटागला, हुरलुधार, कसोल, ग्राहण, रशोल, छलाल और इसके आस पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से 5 बजे तक पूर्ण या आंशिक रूप से बाधित रहेगी। 11 केवी मनिकरण फीडर के तहत आने वाले राशकट, लपास, शांगना, मनिकरण, गार्गी, लियागी, चोज आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 11 केवी बरशेणी फीडर से की जाएगी। वहीं, डुंखरा, शालग, बुहाड़ और इसके आस-पास के क्षेत्रों में आपूर्ति डुंखरा से की जाएगी। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल जरी भेद राम का कहना है कि सिर्फ उन्हीं क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी जिन क्षेत्रों में मुरम्मत व सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।