Mon. Mar 27th, 2023

मसेरन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साक्षात्कार स्थगित
मण्डी 18 दिसम्बर: बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मण्डी ने सूचित किया है कि आंगनबाड़ी केंद्र मसेरन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साक्षात्कार जो 21 दिसम्बर, 2020 को रखे गये थे, वे प्रषासकीय कारणों से स्थगित कर दिए गए हैं । साक्षात्कार की तिथि बाद में निष्चित की जायेगी ।