Fri. Dec 27th, 2024

मुख्यमंत्री के साथ विधायक प्राथमिकताओं की बैठकों का आयोजन 8 व 9 फरवरी को

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि वार्षिक बजट 2021-22 में विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में विधायकों के साथ दो दिवसीय बैठकों का आयोजन 08 व 09 फरवरी, 2021 को हिमाचल प्रदेश सचिवालय आर्मजडेल भवन के कांफ्रेंस हाल में किया जाएगा।

चम्बा, सिरमौर तथा ऊना ज़िलों के विधायकों के साथ बैठक 8 फरवरी, 2021 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक जबकि मंडी, कुल्लू तथा बिलासपुर ज़िलों के विधायकों की बैठक इसी दिन दोपहर बाद 2.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

कांगड़ा तथा हमीरपुर ज़िलों के विधायकों के साथ बैठक 9 फरवरी, 2021 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक जबकि लाहौल स्पीति, किन्नौर, सोलन और शिमला ज़िलों के विधायकों की बैठक दोपहर बाद 2.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक आयोजित की जाएंगी।