Thu. Dec 12th, 2024

कृषि मंत्री वीरेंद्र कवर ने कृषि उपज मार्केट समिति (एपीएमसी) शिमला व किनौर की ओर से आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को 20 जुलाई, 2020 को भट्टा-कुफर शिमला फल मंडी में भूस्खलन से बागवानों और किसानों को हुए नुकसान के मुआवजे के रूप में 21,05,823 रुपये का चैक भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा ही बागवानों और किसानों की हितैषी रही है और प्राकृतिक आपदा की स्थिति में उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया है।

कृषि उपज मार्केट समिति (एपीएमसी) शिमला व किन्नौर के अध्यक्ष नरेश शर्मा, हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, एपीएमसी के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।