Thu. Dec 26th, 2024
NEWS REPOTER RITU SHARMA SHIMLA                             मुख्यमंत्री को 32 आईसीयू पेशंेट माॅनिटर्ज भेंट किए
आईसीआईसीआई फाउंडेशन और आईसीआईसीआई बैंक द्वारा अस्पतालों में मरीजों के उपयोग के लिए आज यहां 32 आईसीयू पेशेंट माॅनिटर्ज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेंट किए गए।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस पुनीत कार्य के लिए आईसीआईसीआई फाउंडेशन और बैंक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योगदान प्रदेश के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के प्रदेश सरकार के प्रयासों में सहायक सिद्ध होगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. शर्मा, आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. जनक राज, संस्थागत बैंकिंग आईसीआईसीआई की क्षेत्रीय प्रमुख कोमल शर्मा, पुनीत जग्गी और श्रीकान्त रेड्डी इस अवसर पर अन्य सहित उपस्थित थे।
.0.