Mon. Dec 2nd, 2024

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला शिमला की रामपुर तहसील के अन्तर्गत झिन्दडू़ गांव के युवा बाॅक्सर हरकृष्ण ठाकुर को आर्थिक सहायता मंजूर की है। उन्होंने इस उदीयमान खिलाड़ी को आश्वासन दिया है कि बाॅक्सिंग में उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए उनके उचित प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जाएगी।

हरकृष्ण ठाकुर ने वर्ष 2019-20 में 65वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलों में भाग लिया था। वह बाॅक्सिंग में अपना भविष्य संवारना चाहते हैं लेकिन परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण उनका सपना साकार नहीं हो पा रहा था। उन्होंने मुख्यमंत्री को जब अपनी स्थिति से अवगत करवाया तो मुख्यमंत्री ने उन्हें तुरन्त 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की।

इस आर्थिक सहायता के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

.0.