Fri. Sep 13th, 2024
मुख्यमंत्री ने शिवदत्त भारद्वाज के निधन पर शोक जताया
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने उपभोक्ता अधिकार कार्यकर्ता एवं शिमला प्रेस क्लब की संयुक्त सचिव वरिष्ठ पत्रकार पूनम भारद्वाज के पिता शिवदत्त भारद्वाज के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनका गत सायं शिमला में निधन हो गया। वह हिमाचल उपभोक्ता संरक्षण परिषद के अध्यक्ष और भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सदस्य भी रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करने में शिवदत्त भारद्वाज का उल्लेखनीय योगदान रहा है।
जय राम ठाकुर ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवारजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
.0.