Mon. Dec 2nd, 2024

मुख्यमंत्री 22 नवंबर को मंडी में, करेंगे करोड़ों की विकास योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास
मंडी, 20 नवंबर : मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर 22 नवंबर रविवार को मंडी के अपने प्रवास के दौरान करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री 22 नवंबर को प्रातः साढ़े 10 बजे मंडी के विपाशा सदन पहुंचेंगे। वे वहीं से भीमाकाली पार्किंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडोह के नवनिर्मित भवन और उठाऊ जल योजना कांगनीधार-दूदर-भरौण का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री प्राथमिक पाठशाला (बाल) मंडी के नए भवन और टिल्ली कहनवाल और सन्यारड़ के शेष रहे घरों के लिए क्रियाशील घरेलू नल कनैक्शन सुविधा का शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके उपरांत, मुख्यमंत्री जिला में कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के लिए दोपहर बाद 1.30 बजे उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री का सायं सवा 3 बजे शिमला प्रस्थान का कार्यक्रम है।