Thu. Dec 26th, 2024

दिनांक- 07-06-2021 को मुख्य आरक्षी उमेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना कण्डाघाट जिला सोलन गश्त पर मौजुद था तो गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कण्डाघाट सूरंग के पास प्रेम बहादुर झुग्गी नुमा ढाबा में चरस का क्रय और विक्रय करता है । जिस सूचना पर एक रेडिंग पार्टी तैयार की जाकर झुग्गी नुमा ढाबा,गाँव सिलहारी राष्ट्रीय राजमार्ग -05 की तलाशी लेने पर गल्ले के पिछे एक प्लास्टिक लिफाफा बरामद हुआ । जिसे आरोपी प्रेम बहादुर पुत्र श्री दत्तवीर निवासी गाँव सिलहारी कण्डाघाट के सामने चैक करने पर कुल 24.57 ग्राम चरस बरामद हुई । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग धारा 20 ND&PS Act में पंजीकृत किया जाकर आगामीकार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।