Mon. Dec 2nd, 2024

मुख्य आरक्षी राजेश, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी सुवाथु दिन के समय अन्य कर्मचारियों सहित गश्त करता हुआ

 मुख्य आरक्षी राजेश, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी सुवाथु दिन के समय अन्य कर्मचारियों सहित गश्त करता हुआ अप्पर थड़ी पहुंचा जहां पर मुख्य सडक के उपरली तरफ ठेकेदार मदन ठाकुर पुत्र श्री राम सुख निवासी मझोटी डाकघर भारती तहसील व जिला सोलन हि0 प्र0 द्वारा प्लाट की कटिंग किए जाने के कारण बडे-बडे पत्थर सडक मे पडे हुए मिले, जिससे यातायात व आमजनों की आवजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। जिस संदर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में अभीयोग धारा 283 भारतीय दण्ड संहिता अन्तर्गत दर्ज किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।