Wed. Jan 15th, 2025

मुख्य आरक्षी हरीश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना कण्डाघाट शाम के समय कर्मचारियों सहित  ध्यारी घाट NH05 पर यातायात चैकिग व गश्त पर मौजुद था  तो शिमला की तरफ से आ रही कार Tiago  नम्बर HR13P-6401 को सीट बेल्ट न लगाने बारे पूछा जो पुलिस पार्टी को देखकर घबराकर एक दूसरे की तरफ देखने लगे ।  चालक सीट पर बैठे   युवक ने अपना नाम व पता आशीष पुत्र श्री जय भगवान गांव बरहाना ड़ा0 झज्जर तह0 बैरी जिला झज्जर तथा दूसरे युवक ने अपना नाम व पता विजय पुत्र श्री  सुरेश कुमार गाँव व डा0  रोहद तह0 बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा बतलाया । कार Tiago नम्बर HR13P-6401 की तलाशी  लेने पर गाड़ी के अन्दर से 48 ग्राम चरस , 164 ग्राम जड़ी-बूटी कीड़ा जडी (Cordyceps Sinensis)   व  पांच बोतलें शराब Old Monk  For Sale In HP  प्रत्येक 750ml बरामद हुई । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग धारा 20,29 ND&PS Act39(1) A हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम , धारा 41,42 भारतीय वन अधिनियम व 379 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।