Fri. Oct 11th, 2024

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने कहा कि किन्नौर जिले में कोविड 19 से स्वस्थ होने वालों की संख्या 3406 है

रिकांगपिओ       27 सितम्बर, 2021
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने कहा कि किन्नौर जिले में कोविड 19 से स्वस्थ होने वालों की संख्या 3406 है। जिले में आज कोविड-19 के 131 सेम्पल लिए गए, जिनमें से 13 सैम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। पाॅजिटिव आने वालों में 9 महिलाएं व 4 पुरूष शामिल हैं व सभी निचार से संबंधित हैं।
डॉ सोनम नेगी ने कहा कि जिले मे कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 35  है। उन्होंने बताया कि जिले मे अब तक कोविड 19 के कुल 75885 सेम्पल लिए जा चुके हैं जिनमें से 72406 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा अब तक जिले मे कुल 3479 मामले पॉजिटिव आये हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड 19 के कारण 38 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है।
.0.