Thu. Dec 5th, 2024

मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव के कोरोना पाॅजीटिव होने के समाचार आधारहीन

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव के कोविड पाॅजीटिव होने सम्बन्धी समाचार को आधारहीन बताया है।

प्रवक्ता ने कहा कि यह समाचार पूरी तरह से आधारहीन और तथ्यों के विपरीत है। मुख्य सचिव अनिल खाची और स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी एक कोरोना पाॅजीटिव अधिकारी के सम्पर्क में आने के उपरांत कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के अनुसार क्वारंटीन में हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारियों की कोविड जांच के उपरांत ही वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा। इस प्रकार के समाचार दुर्भाग्यपूर्ण, अनावश्यक और गुमराह करने वाले हैं और मीडिया से अनुरोध किया जाता है कि भ्रामक समाचार नहीं फैलाएं।