Wed. Jan 15th, 2025
मेलों के आयोजनों से युवाओं को अपनी समृद्ध संस्कृति से जोड़ने के होने चाहिए प्रयास – डॉ. मारकंडा
रिवालसर (मंडी), 12 मार्च । तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने सभी को राज्य स्तरीय छेश्चू मेले की बधाई देते हुए मेलों के जरिए युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से अवगत कराने की आवश्यकता पर बल दिया। मेले के दूसरे दिन रिवालसर में निकाली शोभा यात्रा में भाग लेने के पश्चात आयेाजित कार्यक्रम में डॉ. मारकंडा ने कहा कि रिवालसर धर्मों की त्रिवेणी है। देशभर से लोग यहां आते हैं। छेश्चू मेला धार्मिक सौहार्द और समन्वय का अदभुत उदाहरण है। ऐसे आयोजनों के जरिये हमें युवाओं को अपनी समृद्ध संस्कृति से जोड़ने के लक्ष्य के साथ प्रयास करने चाहिए।
इससे पहले तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बौद्ध मंदिर में पूजा अर्चना की और गुरू पदमसंभव की प्रतिमा के दर्शन कर शीश नवाया।
डॉ. मारकंडा ने कहा कि जय राम सरकार ने मंडी समेत पूरे हिमाचल का समान और संतुलित विकास सुनिश्चित किया है। जनहित की अभूतपूर्व पहलें और कल्याकारी योजनाएं लोगों के जीवन में सुरक्षा और खुशहाली लाने वाली बनीं हैं।
उन्होंने कहा कि बल्ह में अंतर्राष्टीय स्तर का हवाई अड्डा स्थापित होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। सीएम जय राम ठाकुर के निरंतर प्रयासों से आने वाले समय में हजारों करोड रुपये की लागत से इस हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा। इससे न केवल बल्ह क्षेत्र बल्कि पूरे मंडी जिले में पर्यटन गतिविधियों को नए आयाम मिलेंगे।
डॉ. मारकंडा ने कहा कि जल्द ही पॉलिटेक्निक कॉलेज सुंदरनगर में एमटेक कोर्स शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इसकी घोषणा की है। इससे बच्चों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा। उन्होंने आश्वासन दिया  कि रिवालसर में आईटीआई खोलने को लेकर वे लोगों की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। उन्होंने निचले बल्ह में खेली गई आईटीआई में आगामी सत्र से 2 नए ट्रेड आरंभ करने की घोषणा की।
डॉ. मारकंडा ने कहा कि प्रदेश सरकार तकनीकी शिक्षा के जरिए युवाओं के कौशल विकास पर जोर दे रही है। उनके हुनर को तराश कर आज की जरूरत के मुताबिक नए स्किल्स सिखाए जा रहे हैं। ताकि युवा अपने हुनर से रोजगार कमा सकें।
मंत्री ने लोगों की मांग पर रिवालसर में सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।उन्होंने नगर पंचायत रिवालसर के अधिकारियों को स्थानीय लोगों व संस्थाओं के सहयोग से उपयुक्त स्थान चयनित कर यह काम कराने को कहा।
इस मौके उन्होंने विभिन्न महिला मंडलों को सम्मानित भी किया।
बल्ह में चल रहे 300 करोड़ के विकास कार्य – इंद्र सिंह गांधी
इस अवसर पर बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि बल्ह विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। सड़क, सिंचाई, स्वास्थ्य और पेयजल सुविधाओं की मजबूती तय बनाई गई है। वे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के मार्गदर्शन में बल्ह विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए दिन रात प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि गागल में 13 करोड़ रुपये से आईटीआई भवन के निर्माण का काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि सुकेती खड्ड के तटीकरण के लिए 485 करोड़ रुपये की परियोजना रिपोर्ट बना कर भेजी गई है। सुकेती के तटीकरण से उपजाऊ जमीन का बचाव होगा और क्षेत्र के किसानों बागवानों को बड़े स्तर पर लाभ होगा।
कार्यक्रम में मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, मेला कमेटी की अध्यक्ष एवं एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी, नगर पंचायत रिवालसर की अध्यक्ष रीता देवी, पदमसंभव कमेटी के ब्रिगेडियर टेक सिंह ठाकुर, तहसीलदार मुरारी लाल शर्मा सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।