Sun. Oct 6th, 2024

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने आज मध्य प्रदेश के जिला रायसेन के सांची में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अन्तर्गत क्षेत्रवासियों को निःशुल्क राशन किट प्रदान की।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग सहित अन्य राज्यों के मंत्री भी आमंत्रित किए गए थे।

इस अवसर पर उनके साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सचिव सी. पालरासु व निदेशक के.सी चमन भी उपस्थित थे।