Sat. Nov 2nd, 2024

राज्यपाल ने राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस विजेता पीयूष शर्मा को बधाई दी

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शिमला के खिलाड़ी पीयूष शर्मा को राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।

राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि प्रतिभावान युवा पीयूष नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं, जिन्होंने यह साबित किया कि परिश्रम के बल पर सफलता हासिल की जा सकती है। प्रदेश को अपने इस युवा खिलाड़ी पर गर्व है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वह भविष्य में भी प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।