Wed. Jan 15th, 2025
राज्य निर्वाचन आयोग ने पांच वार्डों में मतदाता सूचियां अद्यतन करने के कार्यक्रम पर यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश दिए
राज्य निर्वाचन आयुक्त अनिल कुमार खाची ने आज यहां बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में नगर निगम शिमला के पांच वार्डों में मतदाता सूचियां अद्यतन करने के कार्यक्रम पर आगामी आदेशों तक यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य चुनाव आयोग ने पांच वार्डों 6-समरहिल, 9-बालूगंज, 11-टूटीकण्डी, 12-नाभा और 13-फागली की मतदाता सूचियों को अद्यतन करने का कार्यक्रम जारी किया था। प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा इन पांचों वार्डों के परिसीमन पर स्थगन सम्बन्धी आदेशों के उपरान्त अब राज्य निर्वाचन आयोग ने उपरोक्त वार्डों में मतदाता सूचियां अद्यतन करने के कार्य को स्थगित करने सम्बन्धी अधिसूचना जारी कर दी है।
राज्य चुनाव आयोग ने इन वार्डों से सम्बन्धित प्राप्त सभी दावों, आपत्तियों एवं शुद्धियों को आगामी आदेशों तक मतदाता पंजीकरण अधिकारी के पास सुरक्षित रखने के भी निर्देश जारी किए हैं।
.0.