Thu. Sep 19th, 2024
एक राष्ट्रीयकृत बैंकसोलन के प्रबन्धक ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि दिनांक 28.04.2022 को इसे मोबाईल न0 6392124931  कॉल आया जिसने खुद को टोयोटा ऑटो केयर प्राइवेट लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बतलाया व म्यूचुअल फंड में पैसा निवेश करने की इच्छा दिखाई । उपरोक्त व्यक्ति का True caller में नाम टोयटा ऑटो केयर के  नाम पर था । टोयटा ऑटो केयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का खाता उपरोक्त बैंक में है । अज्ञात ब्यक्ति ने दोबारा फोन करके खाते के लेखा विवरण की माँग की तथा किसी कुंवर सिंह नामक व्यक्ति के खाता संख्या में राशि ट्राँसफर  करने का निर्देश दिया तथा कहा कि इस सम्बन्ध में शाम के समय यह प्राधिकृत पत्र भेजें देगें। इसने विश्वास में आकर कुल 12,74,000/- की राशि तथाकथित कुंवर सिंह के खाते में ट्रांसफर कर दिए। । उसी दिन शाम के समय  टोयटा ऑटो केयर प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय से फोन आया व शिकायत की कि इनके खाता से किसी अज्ञात व्यक्ति ने राशि निकाल कर धोखाधड़ी की है। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा  417, 419, 420 भारतीय दंड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। 
 
2)     दिनांक 20-05-2022 को  श्री भूपेन्द्र पाल मैनी निवासी मैनी निवास नजदीक हरि मन्दिर सोलन हि0प्र0  ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि  दिनांक 13-5-2022 को शाम के समय इसे मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें एक Link दिया गया था कि Yono app को update कर ले, अन्यथा सेवा बंद हो जाएगी । इसने जैसे ही Link पर click करके OTP डाला तो इसके खाते से तुरन्त 1,47,000 रू0  स्थानांतरित हो गए । किसी व्यक्ति द्वारा इसके साथ छल करके उपरोक्त राशि  स्थानांतरित की है । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा  420 भारतीय दंड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।