Fri. Oct 4th, 2024

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर वेबीनार
मंडी, 13 नवंबर : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर 16 नवंबर को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंडी द्वारा वेबीनार का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 16 नवंबर दोपहर 12 बजे शुरू होने वाले इस वेबीनार में भारतीय प्रेस परिषद द्वारा सुझाए गए विषय ‘कोविड 19 महामारी के दौरान मीडिया की भूमिका और इसका मीडिया पर प्रभाव’ पर परिचर्चा की जाएगी। वेबीनार में जिला के पत्रकारों की सहभागिता रहेगी।
बता दें, भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से चार जुलाई 1966 को प्रेस परिषद की स्थापना की गई थी, जिसने 16 नंवबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया था। तब से प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है।