Thu. Sep 12th, 2024

अधीन धारा 341,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह निवासी गाँव रेसन, तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह घर वापिस आ रहा था तो मनोहर लाल, अशोक कुमार व नरेन्द्र कुमार ने उसका रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.अभियोग संख्या 34/22 दिनाँक 11.05.2022 अधीन धारा341,323 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता नर्वदा देवी निवासी गाँव बहबा, तहसील चच्योट, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 11.05.2022  समय करीब 10.30 बजे प्रात: जब यह अपनी गऊशाला से घर वापिस आ रहा थी तो तिलक राज व अनु ने इसका रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

3.अभियोग संख्या 35/22 दिनाँक 11.05.2022 अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता श्रीमती अनु निवासी गाँव बहबा, तहसील चच्योट, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 11.05.2022  को नर्वदा देवी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 83/22 दिनाँक 11.05.2022 अधीन धारा 21,29 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत  राकेश कुमार सपुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी निवासी जलपेहड़, तहसील  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. व रोहित सपुत्र श्री टेक चन्द निवासी गाँव अर्थी डाकघर व तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के कब्जा से 16.64 ग्राम हेरोइन बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।