अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना ऑट में शिकायतकर्ता हिरा देवी पत्नि श्री दुर सिह निवासी गाव बैहन्त डाकघर घनयार तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ । तथा उसने बताया कि दिनांक 10.7.22 बजे शाम लगभग 7.00 बजे जब वह खेत से घर आ रही थी तो रास्ते में उसके पड़ोसी जय कृष्ण स्पुत्र श्री मोहन लाल ने इसका रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना का मामला:-
अभियोग संख्या 205/22 दिनांक 11.07.2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता दीपक ठाकुर स्पुत्र श्री तारा चन्द निवासी गांव व डाकघर सकरोहा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.07.2022 को एक मोटर साईकल न. HP 89 3219 ने तेज रफ्तारी व लापरवाही से गाड़ी न. HP 65 5954 को टक्कर मार दी । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।