Sat. Dec 21st, 2024

रेणुका विधानसभा क्षेत्र की मांगों को सरकार द्वारा जल्द पूरा करवाया जाएगा : कश्यप

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 13 और 14 नवंबर को सिरमौर दौरे पर

सिरमौर, रेणुका विधानसभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीसी अध्यक्षा अनिता शर्मा के अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप से भेंट की, प्रतिनिधिमंडल ने सुरेश कश्यप के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं मांगों को रखा।
सांसद सुरेश कश्यप ने सभी समस्याओं को सुनते हुए उन्हें आश्वस्त करवाया की रेणुका विधानसभा क्षेत्र की सभी समस्याओं एवं मांगो को प्रदेश सरकार द्वारा जल्द पूरा करवाया जाएंगे।
उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिरमौर के नौराधार, रेणुका एवं नाहन विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर 13 और 14 नवंबर को रहने वाले है।