Fri. Oct 11th, 2024

रोबट कुमार पुत्र श्री कांती प्रकाश गांव ढबलोग डा0 ममलीग , तह0 कण्ड़ाघाट, जिला सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया

रोबट कुमार पुत्र श्री कांती प्रकाश गांव ढबलोग डा0 ममलीग , तह0 कण्ड़ाघाट, जिला सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि  दिनांक 27/09/2021 को शाम के समय यह अपनी नैनो कार के टायर में हवा भरने गया हुआ था पिछे से खेमचंद आदी द्वारा इस पर लोहे के एंगल से हमला किया गया जिससे इसको चोटें आई । इसके पिता जी भी मौके पर इसे बचाने आए और इसे बचाने की कोशिश की गई । जैसे ही यह वहां से भाग कर निकला इसके पिता जी पर भी हमला किया गया। जिससे इसके पिता जी के हाथ पर चोट आई। खेमचंद द्वारा इसे व इसके परिवार के सभी सदस्य को जान से मारने की धमकी दी। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना कुनिहार में अभियोग  धारा 323,506, 34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2) दिनांक 28-09-2021 को श्री खेम सिह पुत्र श्री रूप राम गांव ढबलोग डा0 ममलीग , तह0 कण्ड़ाघाट, जिला सोलन हि0प्र0 ने शिकायत पत्र प्रेषित किया  कि दिनांक 27-9-21 को शाम के समय रोबर्ट जब अपनी कार के टायर में हवा भर रहा था तो इसने उसे कहा कि आप मेरी दुकान के सामने से गाड़ी हटा लो तो रोबर्ट एक दम गुस्से में आ गया तथा इसके साथ लात मुक्को से मारपीट करने लगा । उतने में उसकी माता-पिता भी मौका पर आकर गाली गलौच व जान से मारने की धमकियां देने लगे तथा तीनो ने इसके साथ मारपीट शुरु कर दी तथा रोबर्ट ने डण्डे से इसकी पीठ पर वार किया । जब इसकी पत्नी व बेटे इसे छुड़ाने मौका पर आये तो इन तीनों ने इसके बेटे व पत्नी के साथ भी मार पीट की । इस मारपीट से इन सभी को चोटे आई है। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना कुनिहार में अभियोग  धारा  323, 504, 506, 34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है