Mon. Dec 2nd, 2024

हिम सीने सोसायटी एक सोच एवं भारतीय चित्र साधना के संयुक्त तत्वाधान मंे आयोजित लघु मोबाईल फिल्म निर्माण प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 26 मार्च, 2021 को बचत भवन में आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता शिक्षा, कला भाषा संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे। यह जानकारी आज सोसायटी की उपाध्यक्ष भारती कुठियाला ने यहां दी।
उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान पुरस्कृत 5 फिल्मों के अतिरिक्त श्रेष्ठ 10 फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में लाॅकडाउन के दौरान कलाकारों को कला से जोड़े रखने तथा उनकी रचनाशीलता की निरंतरता को कायम रखने के लिए यह आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि इससे कलाकारों में नई सम्भावनाएं उजागर हुई है। उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में प्रदेश व देश के विभिन्न भागों से 38 फिल्में प्राप्त हुई थी।
उन्होंने बताया कि समारोह में वर्चुअल माध्यम से निर्णायक मण्डल सदस्य श्री सुदिप्तो सैन, ध्वनि दिसाई, यदुविजय कृष्णन, विजेश मणी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। अरूण अरोड़ा सदस्य चित्र भारती भी विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस प्रतियोगिता में फिल्म 2050 को प्रथम स्थान, जिसके निर्माता निर्देशक अंशुल कुमार, जिला सिरमौर के कृनेश पुंडीर द्वारा निर्मित व निर्देशित फिल्म कनवरसेशन विद ट्री को द्वितीय स्थान तथा राजीव चैहान द्वारा निर्मित नई पीढ़ी नई आशाएं फिल्म को तृतीय स्थान प्राप्त किया है। ज्यूरी द्वारा दो फिल्मों को सांत्वना पुरस्कार की श्रेणी में रखा गया है, जिसमें हितेश द्वारा निर्मित फिल्म 2120 तथा हनी द्वारा निर्देशित फिल्म मांइड सेट शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार विजेता को 12 हजार रुपये नकद व आॅनलाईन प्रशस्ति पत्र, द्वितीय विजेता को 8 हजार रुपये, तृतीय को 5 हजार रुपये तथा सांत्वना पुरस्कार पाने वाले प्रत्येक को 2 हजार रुपये की राशि व आॅनलाईन प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगें
.0.