Fri. Oct 4th, 2024

मंडी, 3 अक्तूबर: वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया अपने दो दिवसीय प्रवास पर जिला मंडी में आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 4 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे पनारसा में वन मंडल मंडी के तहत बनने वाले ट्रेकर हट्ट का शिलान्यास करेंगे। उनका रात्रि विश्राम पराशर में होगा।
वन मंत्री 5 अक्तूबर को पराशर में ईको टूरिज्म साईट का निरीक्षण, दोपहर 1 बजे बासाधार में वन विश्राम गृह बासाधार का लोकापर्ण और 4 बजे द्रंग भाजपा द्वारा आयोजित मंडल मिलन कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे। उसके उपरान्त वह नूरपुर के लिए रवाना होंगे।