Mon. Dec 2nd, 2024

शिमला, 15 दिसम्बर
पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन के लिए आरक्षण सारणी की अधिसूचना जारी करते हुए प्राधिकृत अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) शिमला ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि पंचायत समिति टूटु (हीरानगर) के अंतर्गत वार्ड पाहल की ग्राम पंचायतें पाहल, मूलबरी-देवनगर को सामान्य महिला के लिए, वार्ड दुधालटी की ग्राम पंचायतें दुधालटी व जनोल को अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड सांगटी-सन्होग की ग्राम पंचायतें सांगटी-सन्होग व नेरी को सामान्य महिला के लिए, वार्ड गिरब-खुर्द की ग्राम पंचायतें गिरब-खुर्द, चायली तथा टूटु-मजठाई को सामान्य महिला के लिए, वार्ड बढई की ग्राम पंचायतें बढई तथा आनन्दपुर को सामान्य महिला के लिए, वार्ड शोघी की ग्राम पंचायतें शोघी तथा कोट को सामान्य महिला के लिए, वार्ड थड़ी की ग्राम पंचायतें थड़ी तथा जलेल को अनारक्षित, वार्ड रामपुर-क्योंथल की ग्राम पंचायतें रामपुर-क्योंथल तथा बागी को अनारक्षित, वार्ड धमून की ग्राम पंचायतें धमून तथा चनोग को अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड शामलाघाट की ग्राम पंचायतें शामलाघाट, भलोह तथा बायचड़ी को अनारक्षित, वार्ड घन्नाहट्टी की ग्राम पंचायतें घन्नाहट्टी तथा गलोट को अनुसूचित जाति के लिए, वार्ड गनेवग-नैहरा की ग्राम पंचायतें गनेवग-नैहरा, शकराह, घण्डल तथा चलहोग को अनारक्षित, वार्ड घेच-कोहबाग की ग्राम पंचायतें घेच-कोहबाग तथा मायली-जेजड़ को अनारक्षित, वार्ड पिपलीधार की ग्राम पंचायतें पिपलीधार तथा ओखरु को सामान्य महिला के लिए तथा वार्ड हलोग-धामी की ग्राम पंचायतें हलोग-धामी तथा बठमाना-जाबरी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति मशोबरा के वार्डों की आरक्षण अधिसूचना के तहत वार्ड गुम्मा की ग्राम पंचायतें गुम्मा तथा मांजू (डाबरी) को सामान्य महिला के लिए, वार्ड बल्देयां की ग्राम पंचायत बल्देयां को अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड मशोबरा की ग्राम पंचायतें मशोबरा तथा कोलू जुब्बड़ (तारापुर) को सामान्य महिला के लिए, वार्ड मूलकोटी की ग्राम पंचायतें मूलकोटी तथा कुफरी को सामान्य महिला के लिए, वार्ड ढली की ग्राम पंचायतें ढली, पटगैहर तथा बर्मू (केलटी) को अनुसूचित जाति के लिए, वार्ड दरभोग की ग्राम पंचायतें दरभोग तथा नाला को सामान्य महिला के लिए, वार्ड पिरन की ग्राम पंचायतें पिरन तथा सतलाई को अनारक्षित, वार्ड कोटी की ग्राम पंचायतें कोटी तथा घडोत कडैहरी (पधैची) को अनारक्षित, वार्ड जनेडघाट की ग्राम पंचायतें जनेडघाट तथा बलोग को अनारक्षित, वार्ड जुन्गा की ग्राम पंचायतें जुन्गा तथा भडेच को सामान्य महिला के लिए, वार्ड चमियाना की ग्राम पंचायत चमियाना को अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड मल्याना की ग्राम पंचायतें मल्याना तथा मैहली को अनुसूचित जाति के लिए, वार्ड पुजारली की ग्राम पंचायतें पुजारली तथा रझाना को अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड भौंठ की ग्राम पंचायतें भौंठ, पगोग तथा चैडी को अनारक्षित तथा वार्ड नालदेहरा की ग्राम पंचायतें नालदेहरा तथा डुम्मी को अनारक्षित के लिए आरक्षित किया गया है।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति बसन्तपुर वार्डों की आरक्षण अधिसूचना के तहत वार्ड चेवड़ी की ग्राम पंचायतें चेवड़ी तथा शकरोडी को सामान्य महिला, वार्ड करयाली की ग्राम पंचायतें करयाली तथा भराड़ा को अनुसूचित जाति महिला, वार्ड हिमरी की ग्राम पंचायतें हिमरी तथा ओगली को सामान्य महिला के लिए, वार्ड धरोगड़ा की ग्राम पंचायतें धरोगड़ा तथा बाग को सामान्य महिला के लिए, वार्ड खटनोल की ग्राम पंचायत खटनोल को अनारक्षित, वार्ड देवला की ग्राम पंचायत देवला को सामान्य महिला, वार्ड मझीवड की ग्राम पंचायत मझीवड को अनारक्षित, वार्ड डोमैहर की ग्राम पंचायत डोमैहर को अनारक्षित, वार्ड बसन्तपुर की ग्राम पंचायत बसन्तपुर को अनुसूचित जाति महिला, वार्ड नीन की ग्राम पंचायतें नीन तथा घैणी को अनुसूचित जाति, वार्ड कोटला की ग्राम पंचायतें कोटला तथा थाची को सामान्य महिला, वार्ड चलाहल की ग्राम पंचायत चलाहल को सामान्य महिला, वार्ड चनावग की ग्राम पंचायतें चनावग तथा नैहरा को अनुसूचित जाति, वार्ड मडोढ़घाट की ग्राम पंचायतें मडोढ़घाट तथा जूणी को अनारक्षित तथा वार्ड रेवग की ग्राम पंचायतें रेवग तथा घरयाणा को अनारक्षित के लिए आरक्षित किया गया है।