Fri. Sep 13th, 2024

सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-2, मंडी सुनील शर्मा ने सूचित किया है कि
29 अप्रैल को उच्चतमआवेग की लाइनों की मुरम्मत के कारण विद्युत अनुभाग सौलीखड्ड के तहत आने वाले औद्योगिक क्षेत्र फेज-एक, दो तथा तीन, सौलीखड्ड, नेला, लांगणी, शिल्लाकीपर, बिन्द्रावणी, चडयाना तथा आसपास के क्षेत्र में प्रातः 10.00 बजे से सायं 5 बजे तक  विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है ।