Thu. Jan 2nd, 2025

मंडी, 9 नवंबर: विद्युत उपमण्डल-3 मंडी के सहायक अभियन्ता ई. ओपी शर्मा ने कहा कि 10 नवंबर को 33-11 केवी विद्युत सब-स्टेशन बिजनी में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते इसके तहत आने वाले क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
उन्होंने कहा कि खलियार, पुरानी मंडी, ढांगसीधार, बिजनी, लूगड़भल्ली, कटौला रोड़, बाड़ी गुमाणू, बनाणू, अरठी, साम्बल, छिपणू, नसलोह, सकोर, टांडू, मेहर, मैगल, द्रंग, खूहीधार, तांदी, नगरोटा, चौकी, तान्दी, धनोग सहित आसपास के क्षेत्र में सुबह 10ः00 बजे से दोपहर बाद 1ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की आील की है।