Wed. Jan 15th, 2025

विनोद कुमार निवासी हाब्बन, राजगढ़, जिला सिरमौर ने शिकायत दर्ज करवाई कि दरजा में इसने अपने मकान में हार्डवेयर की दूकान खोल रखी है। जिसमें इसके मजदूर रहते है। इसके पड़ोसी आये दिन इसके मजदूरों को डराते व धमकाते रहते है। दिनांक 04.03.2023 की रात्रि को कार न0 HP01A4560 में चार व्यक्ति आए तथा इसकी दूकान पर कब्जा करने की नीयत से पथराव किया तथा गाली गलोच करके जान से मारने की धमकी दी। इस सदंर्भ में पुलिस थाना सदर, सोलन में अभियोग अधीन धारा 450,504,506 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

  1. दिनांक 05.03.2023 को इंतजार निवासी कतौली, जिला मुजफरनगर ने अपना ब्यान दर्ज करवाया कि यह तारा देवी से अपने दोस्त के साथ मोटर साईकल न0UP15BU-1088को चलाता हुआ ध्यारीघाट NH 05 IV- Lane के पास पहुंचा, तो पिछे से Fortuner गाड़ी का चालक गाड़ी को तेज रफतारी व लापरवाही पूर्वक चलाता हुआ लाया तथा इसके मोटर साईकल को टक्कर मारने के बाद गाड़ी को मौका से भगाकर सोलन की तरफ ले गया। इस सदंर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग अधीन धारा 279,337 भारतीय दण्ड सहिंता व 187 मोटर वाहन अधिनियम में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
  2. इस कार्यालय केद्वारा जिला स्तर पर उद्दघोषित अपराधियों को पकड़ने हेतू गठित की गई टीम द्वारा उद्दघोषित अपराधीविकास निवासी परवाणू (कसौली) जिला सोलन , A/P शिव कलौनी नरायणगढ, जिला अम्बाला, हरियाणा जो मुकदमा न0-97/2017 दिनांक 14-10-2017 U/S 22 ND & PS Act  में माननीय अदालत जनाब Ld ACJM साहब कसौली द्वारा दिनांक 12-10-2022 को उद्दघोषित अपराधी धोषित किया गया था । को दिनांक 05-03-2023 को गिरफ्तार किया गया । न्यायलय के आदेशों की अवमानना करने पर उपरोक्त विकास के विरूद्ध पुलिस थाना परवाणु में अभियोग धारा 174 A भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।