Tue. Jan 14th, 2025

विपाशा शर्मा सुपुत्री जी0 डी0 अत्री, निवासी भागवती निवास डाकघर गड़खल तहसील कसौली जिला सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया

विपाशा शर्मा सुपुत्री जी0 डी0 अत्री, निवासी भागवती निवास डाकघर गड़खल तहसील कसौली जिला सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि दिनांक 8/10/2020 शाम के समय यह अपनी बुआ के घर मे थी तो ललीत मोहन अत्री ने इसके घर में इसे धमकाया। मोन्टू उर्फ ललितआदि ने  घर में घुस कर इसकी पिटाई करने लगे  और अन्दर जला देंगे ।  उनके साथ संन्दिग्ध लोग भी थे जब ये लोग पिटाई कर  रहे थे तो वह इसकी video भी बना रहे थे । इन्होने इसके कपडे बाहर फैंके । और डंडे -हथियारो पिटाई की ओर जान से मारने की कोशिश की । इन लोगो से इसे जान का खतरा है ।  इस संर्दभ में पुलिस थाना कसौली में अभियोग धारा 448,147,148,149,509,323,427,506 भारतीय दंण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवा ही अमल में लाई जा रही है।