Mon. Dec 2nd, 2024

आपदा प्रबंधन की राज्य कार्यकारी समिति के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि कोविड-19 महमारी की समीक्षा के उपरांत समिति ने प्रदेश के सभी विभागों, जिला प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया की गंभीरता के साथ अनुपालना की जाए। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की मानक संचालन प्रक्रिया और दिशा-निर्देशों की भी सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित की जाए।

प्रवक्ता ने कहा कि ये दिशा-निर्देश हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की वैबसाइट https://hpsdma.nic.in पर उपलब्ध हैं।