Thu. Sep 19th, 2024

विशेष अन्वेषण ईकाई सोलन की टीम द्वारा गश्त के दौरान भाजों सड़क नजदीक शराब ठेका के पास हरनाम सिंह निवासी कोटला तहसील व जिला सोलन से बिना लाईसेन्स व परमिट कुल 60 बोतलें देसी शराब मार्का पैराडाईस संतरा बरामद की गई । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सदर, सोलन में अभियोग अधीन धारा 39(1)(a) हि0प्र0 आबकारी अधीनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

 

2.    दिनांक 16.09.2022 को इकबाल सिंह निवासी माल रोड़ सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि दिनांक 15.09.2022 जब यह अपनी जमीन/संपति को देखने गांव सिहरारी गया था तो इसकी जमीन/संपति पर राजस्व विभाग द्वारा लगाए गए सीमा चिह्न को श्री बिशन सिंह निवासी सिहरारी, तहसील व जिला सोलन द्धारा जे0सी0बी0 मशीन लगाकर इसकी सहमती के बिना इसकी संपति पर लगाए गए चिह्नों को हटाकर नुकसान पहुँचाया गया है । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सदर, सोलन में अभियोग अधीन धारा 447, 427, 434, 506 भारतीय दण्ड़ संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

 

3.    दिनांक 16-09-2022 को जिला  पुलिस  सोलन  द्वारा  मोटर  वाहन अधिनियम  के अनुसार कुल 187 चालान किये जाकर कुल 15000/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया। जिनमें Rash/negligent/dangerous driving=06, Over Speeding=05, Without driving license =05, Using mobile while driving=09, Without helmet =69, Without seat belt =05,  तथा अन्य में 88 चालान किये गये है