Sat. Oct 12th, 2024

विश्व विकलाांग दिवस समारोह 3 को अटल सदन में

विश्व विकलाांग दिवस समारोह 3 को अटल सदन में
कुल्लू 02 दिसम्बर। जिला कल्याण अधिकारी समीर चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याकय एवं अधिकारिता विभाग कुल्लू द्वारा विश्व विकलांग दिवस समारोह 3 दिसम्बर को प्राततः 11 बजे अटल सदन कुल्लू में आयोजिन किया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त ओशुतोष गर्ग बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे।