Wed. Jan 15th, 2025

शिमला, 19 अक्तूबरः जिला शिमला में आज पहला नामांकन दाखिल किया गया। विस क्षेत्र 66-रामपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में 53 वर्षीय विशेषर लाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि रामपुर विस क्षेत्र से आज विशेषर लाल सुपुत्र स्व. शुक्रू राम गांव व डाकघर खनेरी, तहसील रामपुर बुशैहर, जिला शिमला ने बतौर आजाद प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उनके अतिरिक्त किसी भी अन्य उम्मीदवार ने जिला शिमला के किसी अन्य विस क्षेत्रों में नामांकन दाखिल नहीं किया है।