Thu. Dec 5th, 2024

वैष्विक महामारी करोना वायरस से लड़ने के लिये कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल के तहत आने बाली गोपालपुर तथा थाटीविड पंचायत एवं कोठी गोपालपुर के गढ़पति देवता छमाहू नाग के कामदारों ने अपना योगदान देते हुये देव कोष से 1 लाख 1 हज़ार की राशी बंजार एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में डाली । देवता के कारदार मोहन सिंह, भंडारी तेजा सिंह , गुर चेतराम तथा जय सिंह , पुजारी महेंद्र शर्मा, ठाकूर तुलसी राम ,पालसरा लूदर चन्द , धामी कर्म सिंह चार बढ़ के मेंबर वड़ागांव बड़ से खूब राम कायथ, न्यूल बढ़ से लाल सिंह तथा रूपसिंह , खड़ीधार बड से निरत सिंह, थनोगु बड से हुकम सिंह , ने जानकारी देते हुये बताया कि जब जब देश पर संकट के बादल मंडराय है तब तब देव समाज ने सरकार और प्रशासन को सहयोग किया है उन्होंने कहा कि इस तरह की विपदा से निपटने के लिये कोठी गोपालपुर के गढ़पति देवता छमाहू नाग के कोष से एक लाख एक हज़ार रुपये की राशि दान में देने के लिये चार बढ़ के लोगों ने अपनी सहमति दर्ज करवाई है । साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश में हजारों लोग इस विमारी से स्करमित हो चुके हैं और सैकड़ों लोग अपनी जान गवा चुके हैं । और कई लोग आर्धिक तंगी से गुजर रहे हैं । और ऐसे में दिन प्रितदिन सरकार पर बोझ बढ़ता जा रहा है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए देव छमाहू नाग के कोष से भी राहत राशि सरकार की सहायता के लिये दी गई । देवता के भण्डारी तेजा सिंह ने इतिहास पर बात करते हुए कहा कि । पुराने जमाने मे जब जब देश पर संकट आया तब तब देवता छमाहू नाग के कोष से सरकार की सहायता की है उन्होंने कहा कि जब 1965 में भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान देश पर संकट आया था तो देवता के कोष में भी उन दिनों इतना पैसा नहीं होता था तो तब भी छमाहू नाग के भण्डार से देवता की छड़ी से सोना काट कर सरकार की सहायता की थी । औऱ वर्तमान में भी इस वैष्विक महामारी के दौर में भी देव कोष से सरकार की सहायता की गई है