Fri. Oct 4th, 2024

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बाशिंग में अनुसूचित जाति उप योजना के तहत 53 सोलर लाईटें की वितरित

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बाशिंग में अनुसूचित जाति उप योजना के तहत 53 सोलर लाईटें की वितरित
कुल्लू 10 नवम्बर। शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति तथा अनुसूचितत जनजाति वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है तथा इस वर्ग के लिए उत्थान के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं। उन्होंने आज मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाशिंग में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति उप योजना के तहत क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लिए 53 सोलर लाईटें वितरित कीं।
उन्होंने कहा कि रोशनी की इस वैकल्पिक व्यवस्था के द्वारा क्षेत्रवासियों की बिजली पर  निर्भरता कम होगी और रात्रि काल में भी ग्रामीण क्षेत्र जगमगाते रहेंगे। इससे जहां लोगों को चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध होगी वहीं उनके धन की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत मनाली विधानसभा क्षेत्र के अन्य गांवों में भी लोगों को शीघ्र ही सोलर लाईटें वितरित की जाएगी।
इस अवसर पर मनाली मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष शिव चंद, राज्य महिला आयोग की सदस्य मंजरी नेगी  भी उपस्थित रहीं।

Attachments area