Mon. Dec 2nd, 2024

शिमला, 01 सितम्बर
शिमला ग्रामीण में प्रस्तावित स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा के तहत सुन्नी तथा जुंगा में 2 बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। यह बात उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण बी.आर. शर्मा ने आज यहां स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा की तैयारियों से संबंधित बैठक का आयोजन करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा के दौरान तय की जाने वाली वाली जिम्मेदारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करे ताकि इन कार्यक्रमों का सफल आयोजन हो सके।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सैनिक, पुरस्कार विजेताओं, राजनीतिज्ञ, पंचायती राज संस्थानों के सदस्य, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों तथा क्षेत्र की जनता को आमंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने संबंधित खंड विकास अधिकारियों को इस दौरान किए जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा एक सप्ताह के अंदर उपमंडलाधिकारी कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों के लिए अलग अलग कमेटी का निर्माण किया जाएगा ताकि उस दौरान उनका कार्य सुनिश्चित हो सके और कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा, जो स्वर्णिम हिमाचल के थीम पर आधारित होगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान वैक्सीनेशन कियोस्क भी लगाया जायेगा।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अंकित, निशांत, जिला कल्याण अधिकारी राकेश शर्मा, बीईइओ कुसुम शर्मा, कृषि विकास अधिकारी डीपी शर्मा, खेम राज शर्मा, एचडीओ गरिमा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
.0.