शिमला, 05 मई, 2021: शिमला, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदितय नेगी ने आज यहां बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 159 के तहत निर्वाचन अनुश्रवण व्यय के मघ्यनजर निर्वाचन दलों का गठन किया गया हैं, जोकि 66 रामपुर विधान सभा क्षेत्र के तहत 2 मण्डी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव लड रहे उम्मीदवारों के खर्चे का 2021 लोक सभा चुनावो में अनुश्रवण करेगें ।
वीडियों निगरानी दल में बुद् िसिंह ठाकुर अधिशाषी अभियन्ता, आईपीएच विभाग, रामपूर मोबाईल न. 94184-75965, मोहन लाल शर्मा, वरिष्ठ सहायक विषय विशेषज्ञ उद्यान रामपुर मोबाईल न. 94185-73645, सी.टी. नेगी एस.डी.ओ विद्युत विभाग, ज्यूरी, रामपुर, विपिन सिंह ठाकुर, वरिष्ठ सहायक, लोक निर्माण विभाग, रामपुर, मोबाईल न. 94188-10700, वीडियों स्क्रीनिगं दल में प्रकाश शर्मा, अधिक्षक, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिगला, भाग चन्द सहायक आई.टी. मोबाईल न0 82199-71103, लेखा दल टिकम दास वर्मा, सहायक प्रवक्ता राजकीय महाविधालय रामपुर, दिनेश राज, लेखापाल लोक निर्माण विभाग रामपुर मोबाईल न0 98163-00361, उडनदस्ता दलों में त्रिभुवन शर्मा, नायब तहसीलदार रामपुर मोबाईल न0 78762-35949, संजीव कुमार, सहायक प्रवक्ता राजकीय महाविद्यालय ननखरी, मदन ठाकुर, सहायक प्रवक्ता राजकीय महाविद्यालय रामपुर, निगरानी दल में संजय चोहान, विषय विशेषज्ञ उद्यान रामपुर, कर्म सिंह वर्मा उद्यान विकास अधिकारी रामपुर, बलविद्र चैहान, उद्यान विकास अधिकारी रामपुर मोबाईल न0 94185-70905.
जिला निर्वाचन अधिकारी, शिमला ने इन अधिकारियों से सहयोग एवं समन्वय स्थापित करने की अपिल की है।