Wed. Jan 15th, 2025

शिमला, 06 फरवरी
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि शिमला नगर, शिमला ग्रामीण, ठियोग, रामपुर, कुमारसैन तथा चौपाल उपमण्डल की सभी मुख्य सड़के यातायात के लिए बहाल कर दी गई है। वहीं उपमण्डल शिमला ग्रामीण के अंतर्गत एक सम्पर्क मार्ग, ठियोग उपमण्डल के तहत तीन सम्पर्क मार्ग, चौपाल उपमण्डल के तहत सात सम्पर्क मार्ग, रोहडू उपमण्डल के तहत 50 सम्पर्क मार्ग व संुगरी से बहाली मुख्य सड़क, रामपुर उपमण्डल के तहत छः सम्पर्क मार्ग, कुमारसैन उपमण्डल के तहत चार सम्पर्क मार्ग तथा डोडरा क्वार उपमण्डल के तहत चार सम्पर्क मार्ग व मुख्य सड़के अवरूद्ध पड़ी हुई है, जिसको शीघ्र अतिशीघ्र बहाल करने के लिए पर्याप्त मात्रा में मशीनरी व श्रमिकों की तैनाती कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि कुमारसैन उपमण्डल के तहत बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से चल रही है वहीं उपमण्डल शिमला शहरी के तहत 76 डीटीआर, शिमला ग्रामीण के तहत 235 डीटीआर, ठियोग उपमण्डल के तहत 6 डीटीआर, रोहडू उपमण्डल के तहत 15 डीटीआर, रामपुर उपमण्डल के तहत 3 डीटीआर, चौपाल उपमण्डल के तहत 13 डीटीआर, डोडरा क्वार उपमण्डल के तहत 5 डीटीआर अवरूद्ध चल रही है, जिसे जल्द से जल्द बहाल करने के लिए पर्याप्त मात्रा में विभागीय अधिकारी व कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि डोडरा क्वार उपमण्डल के तहत पांच जलापूर्ति योजनाओं को छोड़कर पूरे जिले में जलापूर्ति सुचारू रूप से चल रही है।
उन्होंने बताया कि सब्जी, दूध, ब्रैड एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति शिमला नगर के साथ-साथ पूरे जिले में उपलब्ध है।
उपायुक्त ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाईन नम्बर 1077 तथा दूरभाष नम्बर 0177-2800880, 2800881, 2800882, 2800883 पर सम्पर्क कर सकते हैं।