Fri. Oct 4th, 2024

शिमला 11 सितम्बर, उपमंडलाधिकारी अधिकारी शिमला शहरी मनजीत शर्मा ने 17 जुलाई 2020 के आदेशों की निरंतरता में आंशिक संशोधन के आदेश पारित करते हुए जानकारी दी की शिमला शहरी क्षेत्र में हर रविवार को चायपान दुकानें, हलवाई की दुकानें, ढाबे,, होटल, रेस्टोरेंट तथा आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खोलने के समय में बदलाव करते हुए प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक प्रत्येक रविवार कोखुले रखने का समय निर्धारित किया गया है ।