Thu. Dec 12th, 2024

शिमला, 12 अगस्त
स्वच्छ हिमाचल, स्वस्थ हिमाचल अभियान के अंतर्गत जिला पर्यटन विभाग द्वारा शिमला नगर के साथ लगते कोटी व नालदेहरा में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई व कूड़ा-कर्कट इक्ट्ठा करने का कार्य किया गया। यह जानकारी जिला पर्यटन विकास अधिकारी जीडी काल्टा ने आज यहां दी।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में जिला पर्यटन विभाग के कर्मचारियों के अतिरिक्त कोटी रिजोर्ट, होटल निकाया, होटल हिल्क रेस्ट, होटल हीडन जेम, होटल ड्रिम व्यू और शर्मा होम स्टे के प्रबंधकों एवं लगभग 40 कर्मचारियों ने स्वच्छता कार्य कर अभियान को सफल बनाया।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त, 2021 तक चलने वाले इस अभियान में निरंतर रूप से स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और शिमला नगर व आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ किया जा रहा है।
इस अवसर पर होटल निरीक्षक दलीप ठाकुर भी उपस्थित थे।