Fri. Oct 11th, 2024

शिमला, 13 नवम्बर: जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रोहरू उपमण्डल में नगर पंचायत चिड़गावं के परिसिमन के प्रारूप जो कि 29 अक्तुबर, 2020 को प्रकाशित किए गए थे, उनके सन्दर्भ में सुझाव एवं आक्षेप प्राप्त नहीं हुए है । उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के वार्डो की अन्तिम सूचि पंचायत कार्यालय एंव खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय चिड़गावं में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है ।
इसी कड़ी के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चैपाल विधान सभा क्षेत्र में नगर पंचायत नेरवा में परिसिमन के प्रारूप के लिए भी स्थानीय जनता से कोई भी सुझाव एवं आक्षेप प्राप्त नहीं हुए है । उन्होंने बताया कि नगर पंचायत नेरवा के वार्डों की सूचि निरिक्षण के लिए पंचायत कार्यालय या खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय चैपाल में उपलब्ध है ।