Thu. Sep 12th, 2024
शिमला 02 मार्च :  प्रदेश सरकार हिमाचल के सभी शैक्षणिक संस्थानों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने तथा बच्चों के शारीरिक एवम् मानसिक विकास  के लिए खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जानकारी आज लोक निर्माण व युवा सेवाएं एवम् खेल विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शोघी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के उपरांत उपस्थित बच्चों, अभिभावकों तथा पंचायत क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए दी ।
उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों व खेलकूद  अव्वल आने वाले छात्र – छात्राओं को बधाई एवम् शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे कल का भविष्य है इसलिए बच्चों को खूब मेहनत कर अपना भविष्य उज्जवल कर अपने माता- पिता एवम् अध्यापकों का नाम रोशन करना चाहिए । उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य द्वारा स्कूल से संबंधित ध्यान में लाई गई समस्याओं सहित अध्यापकों के खाली पदों को भी शीघ्र भरा जाएगा । उन्होंने कहा कि स्कूल के बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम निर्माण के लिए शीघ्र ही प्राक्लन तैयार कर एक मुश्त राशि स्वीकृत की जाएगी । उन्होंने स्कूल परिसर में सीसीटीवी स्थापित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से राशि मुहिया करवाने का  भी आश्वासन दिया ।
उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी । उन्होंने कहा कि  आगामी विधानसभा सत्र समाप्ति के उपरांत पूरे विधासभा क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा । उन्होंने कहा कि आनंदपुर क्षेत्र में 9 करोड़ 14 लाख रूपए की लागत से निर्मित किया गया साइंस लर्निंग एंड क्रियेटिव सेंटर बनकर तैयार है इस केंद्र में प्लेनेटरी साइंस की जानकारी के लिए म्यूजियम स्थापित किया जाएगा, म्यूजियम के स्थापित होने से प्रदेश के साइंस के बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लगभग 9 किलोमीटर सड़क जिसमे शोघी तथा आसपास का क्षेत्र शामिल है की सड़कों को पुन: पक्का करने व गड्डे भरने के लिए 2 करोड़ 7 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है । जिसका कार्य शीघ्र शुरू कर बरसात से पहले पहले पूर्ण कर लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि चौरीघाटी – यान संपर्क सड़क को चौड़ा करने का लिए नाबार्ड के माध्यम से 3 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा । उन्होंने कहा कि मथोली संपर्क सड़क को विधायक प्राथमिकता में डाला गया है तथा इस क्षेत्र के चार पंचायतों  बढ़ई, आनंदपुर, शोघी था कोट को उठाऊ सिंचाई योजना का लाभ देने के लिए योजना को पिछले साल की विधायक प्राथमिकता में डाला गया था जिसकी प्राक्कलन तैयार करने की प्रक्रिया जारी है निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा । उन्होंने कहा कि शोघी में बंद हुए विद्युत सब डिवीजन को खोलने के लिए नए तरीके सर्वे किया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के अधिकतर ग्रामीण पशुपालक है इसलिए शोघी के नजदीक दुग्ध एकत्रीकरण केंद्र खोलने का प्रयास किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि 6 करोड़ 88 लाख रूपए की लागत से विद्यालय के नजदीक निर्मित हो रहे सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल के भवन के निर्माण का कार्य जारी है यह अस्पताल भवन  छः मंजिला बनेगा जिसमें  मरीजों की सुविधा के लिए चार स्पेशल और एक इमरजेंसी वार्ड सहित 37 बैड स्थापित किए जाएंगे जिससे इस क्षेत्र की सात पंचायतों को लाभ मिलेगा । ।उन्होंने कहा कि शोघी में पार्किंग की समस्या को देखते हुए पार्किंग स्थल की संभावनाएं तलाशी जा रही है जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए ।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक कार्य योजना तैयार की जा रही है जिसके माध्यम से हिमाचल में एक अच्छा आधारभूत ढांचा तैयार किया जाएगा । खेलो इंडिया खेलो योजना के माध्यम से भी ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा ।
उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा भी की ।
उन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद एवम् संस्कृत व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित भी किया जिसमें जमा दो कक्षा कॉमर्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा झरना देवी, जमा दो साइंस कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जितेन शर्मा तथा जमा दो कला संकाय में  प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली तन्वी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया । जबकि दसवीं कक्षा की आंचल प्रथम, नितिका वर्मा द्वितीय तथा पायल कश्यप तृतीय सहित छठीं से नौवीं कक्षाओं के बच्चों को भी सम्मानित किया गया । खेलकूद, एनएसएस, एनसीसी कैडेट में विशेष प्रदर्शन करने वाले विपिन,तिफनी, पलक, अतुल व राहुल को भी सम्मानित किया गया । तारा माता न्यास  की ओर से भी शोघी, सहल तथा आनंदपुर स्कूल के छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने पर क्रमश 5100, 3100 तथा 2100 की रूपए की राशि देकर सम्मानित किया गया ।
समारोह में  स्कूल प्रधानाचार्य अमिता गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढकर विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी शिमला ग्रामीण विकास कल्टा,  अध्यक्ष गोपाल शर्मा, महासचिव चंदरशखेर शर्मा, जिला परिषद सदस्य संतोष शर्मा, पंचायत समिति सदस्य रीता भारद्वाज व प्रमोद शर्मा,  पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत भारद्वाज, महासचिव शिमला ग्रामीण ललित शर्मा व महेंद्र,  महिला अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस निर्मला वर्मा,  जिला सचिव लीला शर्मा,  पूर्व जिला अध्यक्ष राम कृष्ण शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य पवन शर्मा, उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण निशांत कुमार, खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण सुरेश चंदेल शीत अन्य विभागों के अधिकारी,  सेवानिवृत एचएएस के के शर्मा,  भारती फाउंडेशन के संस्थापक भूपेंद्र सिंह सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापकगण, अभिभावकगण, आसपास की पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि व  बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग उपस्थित थे ।