Fri. Oct 11th, 2024

श्रीमति इंदिरा देवी पत्नी श्री नरेन्द्र सिंह निवासी गाँव डीब,ड़ा0 रामपुर,तह0 कसौलीजिला सोलन (हि0प्र0) ने ब्यान किया कि दिनांक 19-08-21 को यह अपने पति श्री नरेन्द्र सिंह,ससुर श्री रामस्वरुप व सास पुष्पा देवी सहित इसके देवर की गाड़ी में जयनगर गये थे जहाँ से यह अपना निजी कार्य समाप्त कर वापिस अपने गाँव ढीब सरली-गम्भरपुल सड़क मार्ग से वापिस आ रहे थे। गाड़ी इसका पति श्री नरेन्द्र सिंह चला रहा था। रात के समय करीब 9-9:15PM जब इसके पति उपरोक्त गाड़ी चलाते हुए गाँव नरवाड़ के नजदीक चढ़ाई में पहुँचे तो गाड़ी अचानक बंद हो गई जिसे इसके पति चढ़ाई में गाड़ी को चढ़ाने में सफल न हुए तो सामने से एक और गाड़ी कार आई जिसके चालक ने इसके पति से कहा कि आप नीचे उतरो,आपसे गाड़ी नही चढेगी।इसके पति जैसे ही गाड़ी से निचे उतरने लगा तो गाडी एक दम से पीछे हट गई जिससे इसके ससुर व इसकी सास गाड़ी पलटने पर नीचे गिर गए तथा गाड़ी रोकने व बचाने के प्रयास करने के कारण इसे व इसके पति को भी इसके सास ससुर सहित चोटें आई है । जिस संदर्भ में पुलिस थाना कुनिहार में अभियोग धारा 279,337 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।