Thu. Jan 2nd, 2025

हेमा ठाकुर पत्नी श्री राकेश वर्मा निवासी गांव रबौण डा0 सपरुन वार्ड न0 11 तह0 व जिला सोलन (हि0प्र0) ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि रात के समय जब यह व परिवार के सदस्य घर पर मौजूद थे तो प्रकाश चन्द्र हमारे घर से नीचली मंजिल में रहता है इनके घर के बाहर आंगन में आकर गाली गलौच करने लगा ताकि यह व इसका कमरे से बाहर निकले तो तभी प्रकाश चन्द्र शर्मा व उसके भाई की बेटी ईशा शर्मा ने लोहे के डन्डा लेकर आये और उसी समय ईशा शर्मा ने इसके पति के सिर पर डन्डे से मार दिया । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग धारा 451,323,504,34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।